Site icon INQUILAB INDIA

Bhagalpur Airport – भागलपुर को मिला नई एयरपोर्ट का सौगात, जानिए कहां और कब होगा निर्माण

bhagalpur airport

bhagalpur airport

Bhagalpur Airport – बिहार के भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर एक और कदम आगे बढ़ चूका है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दूँ की बिहार के भागलपुर जिले में एयरपोर्ट बनाने को लेकर लगातार खबर इन दिनों आ रही है भागलपुर में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर एक कदम और आगे बढ़ चूका है तो चलिए जानते है की भागलपुर एयरपोर्ट कब और कहा बनेगा।

Bhagalpur Airport – भागलपुर के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने गुरूवार को इसको लेकर अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि – भागलपुर जिला एक बहुत पुराना एवं बड़ा वाणिज्यिक केन्द्र के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से विविधताओं से भरा जिला है. इसको देखते हुए भागलपुर से एयरलाइन सर्विस एवं एयर टैक्सी (Airline service/ Air Taxi) की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है.

 

bhagalpur airport
उन्होंने आगे पत्र में लिखा है की भागलपुर, बिहार, एक ऐसा जिला है जो अपने प्राचीनतम विरासतों और अद्वितीय पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। वही उन्होंने आगे लिखा है की भागलपुर स्थित प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय एक ऐसा स्थान है जो पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी आगे लिखा की स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए भी हवाई अड्डा, भागलपुर से हवाई सेवा (Air Line Services/Air Taxi) उपलब्ध कराना अति आवश्यक प्रतीत होता है।

बिहार के इन जिला में बन सकता है एयरपोर्ट

आपको बता दूँ की बिहार के कई और अन्य जिला में भी एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है जिसमे पटना के बिहटा में भी एयरपोर्ट का निर्माण होगा है इसके साथ साथ बिहार के पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण होना है इसके साथ – साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है।

बिहार में अभी है सिर्फ 3 एयरपोर्ट

आपको बता दूँ की बिहार में अभी सिर्फ 3 ही एयरपोर्ट है, जहाँ पर बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट है इसके साथ साथ दरभंगा में भी एक एयरपोर्ट है और फिर तीसरा गया में एक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है।

Read Also… Elvish Yadav : एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, एफआईआर (FIR) दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इंक़लाब इंडिया भारत का सर्वाधिक भरोसेमंद न्यूज पोर्टल में से एक है। यहां आपको हर छोटी -बड़ी खबरों से रूबरू होने को मिलेगा। देश के प्रमुख शहर के साथ बिहार झारखंड के प्रत्येक जिलों से हमारी रिपोर्टिंग कार्य प्रगति पर है, अगर हमारे पोर्टल के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हो तो जल्द संपर्क करे आपकी सहायता करने में हमें गौरवान्वित महसूस करेंगे।

Exit mobile version