बेगूसराय ने भागलपुर को छह विकेट से हराया
- रॉबिन मैंन ऑफ द मैच बने
नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मैदान पर बुधवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच भागलपुर और बेगूसराय के बीच खेला गया। वही भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये सभी विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें डीके ने 28 रन व लाल ने 23 रनों का योगदान दिया। वहीं जवाब में उतरी बेगूसराय की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह बेगूसराय ने छह विकेट से इस मैच को जीत लिया। जिसमें रॉबिन ने नाबाद 80 रन व सोनू सावरा ने 36 रनों का योगदान दिया। इस मैच में अंपायर की भूमिका प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल एवं लालमोहन ने किया। वहीं स्कोरर की भूमिका में अंशु, रोहित, आर्यन एवं कमेंट्री सोनू और राजगौरव कर रहे थे।