दूध देकर घर लौट रहे 8 वर्षीय किशोर के साथ की मारपीट, पिलास से अंगूठे का नाखून नोचा ।। Inquilabindia

IMG 20220904 WA0125
  • पिता ने बिहपुर थाने में कराया मामला दर्ज
  • नामजद समेत एक अज्ञात पर केस दर्ज

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी मवेशी पालक ज्योतिष मंडल ने शनिवार को बिहपुर थाने में आवेदन देकर नगरपारा के एक दबंगों द्वारा नाबालिक पुत्र के साथ बायजबरण मारपीट, छिनतई और अंगूठे का नाखून पिलास से नोच लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि विगत शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे मेरा 8 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार नगरपारा गाँव के टीपू सिंह को दूध देकर साइकिल से घर लौट रहा था।

तभी रामानंद झा के अड्डा के समीप नगरपारा तीनगछिया बांध निवासी रमेश रविदास के पुत्र गोलू रविदास एवं एक अज्ञात व्यक्ति दोनो बिजली पोल का नट खोल रहा था। इसी बीच दोनो ने बायजबरण साइकिल रोककर पेंट के जेब से 2 सौ रूपीए निकाल लिया। वही मना करने पर हाथ मरोड़कर अंगूठे का नाखून पिलास से नोच लिया। रोते हुए सुजीत घर आया। वही जब उसके माँ पिता को बेटे की करतूत कहने घर पर गया तो रमेश रविदास पिता तेतर रविदास एवं उसकी पत्नी ने गाली-गलौज देकर भगा दिया। लिखा है कि पूर्व में भी रमेश के पुत्र गोलू ने सुजीत के साइकिल में लाठी घुसा दिया था जिससे सुजीत साइकिल से गिड़कर जख्मी हुआ था। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा जांच की जा रही है, अभियुक्त पर कार्यवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *