भवानीपुर विद्यालय में छात्रों को एमडीएम में क्रीड़ायुक्त छोला की सुचना पर पहुंचे बीडीओ

damoh 1698848482

नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला चकरामी में शुक्रवार को कीड़ा वाला छोला बच्चों को खिलाने पर अभिभावक विद्यालय पहुंचे और मामले को लेकर बात करने पर ग्रामीणों से शिक्षकों ने बताया की कीड़ायुक्त चना को उबालकर एमडीएम में छोला छात्रों को खिलाने के लिए बनाया गया है l ग्रामीण चंदन कुमार, रंजीत रजक, प्रिंस कुमार, चंपक कुमार,पूनम देवी, प्रीतेस कुमार इंद्रजीत कुमार, महादेव कुमार, बिंदेश्वरी मंडल, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, राजेश मंडल ने लिखित आवेदन प्रखंड कार्यालय नारायणपुर पहुंचकर बीडीओ खुशबू कुमारी को दिया I लेकिन तब तक में विद्यालय के छात्रों को छोला के साथ भोजन खिलाया जा चुका था I बीडीओ जब विद्यालय पहुंची तो विद्यालय से प्रधानाध्यापिका गायब थी। सुचना पर पहुंचे बीडीओ खुशबू कुमारी ने छात्र, शिक्षक और ग्रामीणों से इस बारे में जानकारी लिया।और जॉच के दौरान पाया गया की जितनी पंजी पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज है। बच्चे की उपस्थिति वहॉ कम था। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापिका बराबर मनमानी करती है।महिला होने के नाते किसी की सुनती भी नहीं है। साथ ही सभी को धमकी भी देती है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। बीडीओ जांच करके गई है अब ग्रामीणों को बीडीओ से उम्मीद जगी है। जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका से कार्यवाई की मॉग की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *