झंडापुर में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय तरंग उत्सव में बीडीओ ने वितरित किया पुरस्कार ।।
बिहपुर:बुधवार को प्रखंड के झंडापुर हाईस्कूल के मैदान पर दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय तरंग उत्सव का समापन हो गया।बुधवार को कबड्डी के खेले गए फाईनल मैच में बालक वर्ग में जयरामपुुर व हरियो उपविजेता रहा।वहीं बालिका वर्ग में झंडापुर विजेता व गौरीपुर उपविजेता रहा।
खिलाड़ियों के बीच ट्राफी का वितरण बीडीओ सतीश कुमार ने किया।लेदर ड्यूज बॉल अंडर 12 बालक और बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धा व खो खो प्रतियोगिता भी हुआ।इससे पूर्व मंगलवार को तरंग उत्सव का उद्घाटन बीईओ निर्मला कुमारी व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा किया गया।संचालन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने किया।मंगलवार को बालक वर्ग के अंदर 12 के विजेताओं में 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में चंदन कुमार और बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी,300 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मोनू कुमार और बालिका वर्ग में उजाला खातून, लांग जंप में प्रिंस और रिया ने बाजी मारी ।
वहीं अंदर 14 के विजेताओं में100 मीटर दौड़ में अनीश कुमार और मीनू खातून,800 मीटर में आदित्य और लब्बो कुमारी,ऊंची कूद में छोटू कुमार और ज्योति कुमारी और लंबी कूद में आनंद राज और आराधना राज ने अपने अपने ग्रुप में बाजी मारी ।वहीं अंदर 17 के 100 मीटर दौड़ में आशुतोष कुमार और सपना कुमारी,800 मीटर दौड़ में राहुल कुमार और सबरी कुमारी,ऊंची कूद में रौशन कुमार चौधरी और अनुमाप कुमारी,लंबी कूद में सुदर्शन कुमार और नयना कुमारी और शॉर्टपुट में अभिषेक कुमार और शिवानी कुमारी अपने अपने ग्रुप में अव्वल आए।आयोजन के सफल संचालन में बीआरसी के लेखापाल अलकेश कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापक नौशाद आलम,शिक्षक चन्द्रभूषण,खेल शिक्षक संदीप कुमार और जयंतो राज सहित गौतम कुमार प्रीतम,रवि कुमार,सुधाकर,राजीव नयन,मुरारी चौधरी,राजकुमार प्रसून,प्रकाश पासवान,रूपेश कुमार, अजय कुमार गुप्ता,ब्रजेश कुमार,पंकज कुमार शर्मा,नारायणगोपाल शर्मा,पवन झा,नीलम कुमारी आदि थे।