बाथ थाना पुलिस ने किराना व्यवसायी कि गोली मार कर हत्या मामले मे एक अभीयुक्त को गिरफ्तार किए।।।।
भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र के कहररिया गांव मे तीन दिन पुर्व कहररिया गांव मे एक किराना दुकानदार अमर यादव को अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर घायल होने पर ईलाज के दौरान पटना पीएमसीएच मे मौत होने पर बाथ थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं।वहीं इस मामले मे बाथ थाना पुलिस ने बताया कि कहररिया गांव मे तीन दिन पुर्व किराना व्यवसायी अमर यादव व उनके पत्नी.को गोलीमार कर घायल होने पर ईलाज के दौरान किराना व्यवसायी अमर यादव के मौत होने के मामले मे एक अभीयुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं।जिसका नाम संजय महतो हैं ,कहररिया गांव के रहनेवाले हैं।और लोगों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही हैं।