भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के शाहकुंड मार्गा मे बाथ थाना पुलिस द्वारा अबैध वसुली करने पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा न्यूज के केभब्रेज के दौरान कि मारपीट।वहीं स्थानीय पत्रकार बरुण कुमार ने बताया कि कुमैठा पंचायत से न्यूज केभब्रेज कर शाहकुंड मार्ग से सुलतानगंज से आ रहे तभी बाथ थाना पुलिस के एएसआई विजय सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ ट्रक चालकों से अबैध.पैसा कि वसुली कि जा रही थी।
तभी.विडियों बनाने के दौरान बाथ थाना के एएसआई विजय सिंह देखने पर हमारे साथ अभ्रद व्यवहार करते हुए मारपीट कर मोबाईल कि छिनतई करते हुए मोबाईल मे बने सारे रिकोर्डिंग को मोबाईल से डिलेट कर दिये हैं।और थाना पर मुझे बुलाकर पुछताछ करते हुए ऐसा वीडियो बनाने पर जान से मारने कि धमकी दि हैं।
इसको लेकर.अपना ईलाज रेफरल अस्पताल मे कराते हुए सर्किल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर एंव एसपी बाबुराम को लिखित आवेदन देन कर न्याय कि गुहार लगाए है।वहीं वरिय पुलिस अधिक्षक पुरे मामले कि छानबीन मे जुट गई हैं ।इस घटना से पत्रकारों ने बाथ थाना पुलिस पर कडी कार्यवही कि मांग वरिय अधिकारियों से कि हैं।