अजगैविनाथ गंगा घाट मे स्नान. के दौरान डुबे एक युवक।।

अजगैविनाथ गंगा घाट मे स्नान. के दौरान डुबे एक युवक।।

Screenshot 20220403 073258

अजगैविनाथ गंगा घाट मे स्नान. के दौरान डुबे एक युवक।।

भागलपुर सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक 17 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूब गया ।डूबे हुए युवक की पहचान मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के मिल्की टोला निवासी मनोज शाह के 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गंगा तक पहुंचा था। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया ।घटना की सूचना पर रोते बिलखते परिजन गंगा तक पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को देने.के बाद एसडीआरएफ टीम एंव पुलिस मौके पर. पहुचकर शव की खोज बिन कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *