भागलपुर ः बांका सांसद गिरिधारी यादव ने भारत का धरोहर गौतमबुद्ध कि प्रतिमा इंग्लैंड से वापस लाने किए भारत सरकार को पत्र लिखकर मांग किए हैं।वहीं बांका सासंद गिरधारी यादव ने भारत सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया हैं कि पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत साहिबगंज की ओर रेल खंड पर सुल्तानगंज स्टेशन में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के लिए प्रसिद्ध है। इस स्टेशन के निर्माण के दौरान सन 1862 ई. में ब्रिटिश इंजीनियर जे.हेरिश की देखरेख में नींव खुदाई चल रही थी, इसी दौरान साढ़े 7 फीट ऊंची और ढाई टन वजन की तांबे की भगवान बुद्ध की प्रतिमा निकली थी। जो उस दिन इंग्लैंड के बर्मिंघम म्यूजियम में ले जाया गया । जो आज भी वही है इसे अनेक इतिहासकारों ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ बुद्ध प्रतिमा बताया गया है।जो भागवान बुद्ध कि प्रतिमा भारत का धरोहर हैं जो वापस भारत मे लाया जाए।ओर सुलतानगंज स्टेशन मे स्थापित करने कि मांग किए हैं।