निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते हवेली खड़गपुर के बैंककर्मी ।। Inquilabindia

निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते हवेली खड़गपुर के बैंककर्मी ।। Inquilabindia

Screenshot 20211218 045745

विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मियों ने दूसरे दिन भी निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

पीयूष कुमार, हवेली खड़कपुर


यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को भी विभिन्न बैंकों के कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। नगर के मानिक चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और यूको बैंक के बाहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही नगर भ्रमण कर निजीकरण के विरोध में सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। हाथों में तख्तियां लिए बैंक कर्मियों ने बैंक अधिकारी, कर्मचारी एकता जिंदाबाद। निजीकरण एक धोखा है, बैंक बचा लो मौका है।

सरकारी संस्थानों का निजीकरण बंद करो आदि जोरदार नारों के साथ बैंक कर्मी जोरदार प्रदर्शन कर सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले का विरोध जता रहे थे। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया की हवेली खड़गपुर शाखा के प्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि निजीकरण के उपरांत प्राइवेट बैंक केवल मुनाफे के लिए काम करेगी बेरोजगारी बढ़ेगी और लोगों की नौकरियां जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को निजी करण की बजाय उनके सुदृढ़ीकरण का प्रयास करना चाहिए। वही प्रदर्शन के दौरान हवेली खड़गपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के शाखा सचिव सुरेश बाजोरिया और अपार चेयरमैन अशोक कुमार साह भी मौजूद थे। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार, अजय कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, राजेश बर्णवाल, अमरजीत कुमार, आलोक कुमार, आशीष कुमार, सुमन शेखर, राहुल कौशिक आदि समेत पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक आदि समेत विभिन्न बैंकों के सीएसपी संचालक भी प्रदर्शन में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *