बलिया ने बिहपुर को हराकर जीता वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी, आदर्श एडी के शतक ने रचा इतिहास

FB IMG 1735879042297

बेगूसराय-बलिया की शानदार जीत
बिहपुर प्रखंड मैदान में गुरुवार को हुए वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने बिहपुर को 43 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। बलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

fb img 17358790334942018870217521749115

आदर्श एडी का शतक और सोनू का जलवा
बलिया की ओर से आदर्श एडी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, सोनू ने 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। बिहपुर की गेंदबाजी में अमित और कृष्ण ने दो-दो विकेट लेकर कुछ हद तक चुनौती दी।

fb img 17358790559394307823872216923227

बिहपुर का संघर्ष अधूरा
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहपुर की टीम 166 रनों पर सिमट गई। नवीन सिंह (33 रन) और संतोष राणा (31 रन) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। बलिया की ओर से सोनू सबोरा और दानिश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

पुरस्कार और सम्मान
शतकवीर आदर्श एडी को “मैन ऑफ द मैच” और किशन कुमार को “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका मिलन और रोशन ने निभाई।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
मैच का उद्घाटन राजद नेता अवनीश कुमार, बिहपुर पैक्स अध्यक्ष कुणाल उर्फ भानू झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा, और खरीक के सुबोध यादव ने किया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार का वितरण महत नवलकिशोर दास व उत्तम कुमार ने किया।

राजद नेता का खिलाड़ियों को समर्थन
राजद नेता अवनीश कुमार ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा, “हम खिलाड़ियों के साथ हैं। जरूरत के समय हमारी सहायता हमेशा उपलब्ध रहेगी।”

इस फाइनल मैच ने दर्शकों को रोमांचक क्षणों से भर दिया और क्षेत्रीय क्रिकेट के स्तर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *