दिनेश कार्तिक ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दिनेश कार्तिक अब IPL में 115 कैच लेकर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. दिनेश ने ये उपलब्धि 205 IPL मैचों में हासिल की है.
इस मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को बड़ी आसानी से हरा दिया और 2 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए. दिनेश कार्तिक ने मैच की पहली ईनिंग के 13वें ओवर में यह रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने कृष्णा प्रसाद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव का कैच लपका. इसी के साथ दिनेश ने महेंद्र सिंह धोनी के 114 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
दिलचस्प बात ये है कि धोनी को दिनेश से आगे निकलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. धोनी अगले ही मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर का रिकॉर्ड फिर से अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि दिनेश ने यह रिकॉर्ड 205 मैचों में बनाया है जबकि धोनी को इस मुकाम तक पहुंचने में 212 मैच लगे थे.