Site icon INQUILAB INDIA

खगड़ा ग्राम में बाबू वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव मनाया ।

IMG 20230424 WA0001

खगड़ा ग्राम में बाबू वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव मनाया ।

नवगछिया । खगड़ा में राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में 1857 भारतीय क्रान्ति के अग्रदूत बाबू वीर कुंवर सिंह की अंग्रेजों पर जीत 165 वीं विजयोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। करणी सेना के रोनित सिंह ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह महान योद्धा थे उन्होंने ही बिहार में 80 वर्ष की उम्र में तलवार की नोक पर आज़ादी की नींव रख दी थी।वीर कुंवर सिंह से हमें ये सीखने की जरूरत है की उम्र के किसी भी पड़ाव पर अन्याय सहने का कोई औचित्य नहीं है, बूढ़ा आदमी शरीर या उम्र से नहीं हौसलों से होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शुभम सिंह ने की।कार्यक्रम में राघव सिंह, मुकेश सिंह,भास्कर सिंह, मनीष सिंह,जयंतसिंह, सौरभ सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version