नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया शरीफ में धर्म गुरू सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 28 फरवरी व 01 मार्च को मनाया जायेगा। इसको लेकर खानका परिषर में तैयारी जोरों पर है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सजजादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह में कुरान खानी, मगरीब की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादरपोशी, गुलपेशी, फुलपोशी व नियाज फातिहा किया जायेगा।
वहीं इशा की नमाज के बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा। इसमें कई राजयों के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ लायेंगे। जलसे के बाद खानकाही कव्वाली का आयोजन होगा। 01 मार्च को सुबह में कुल शरीफ महफिले शमा कव्वाली व नियाज फातिहा के बाद आम लोगो के बीच शिरणी व लंगर तकशीम किया जायेगा। उर्स ए पाक में कई राज्य के मुरीदीन व जायरीन तशरीफ ला रहे हैं।