भागलपुर में प्रशासनिक पदाधिकारियों का अजब खेल ,रोड – नाला बना नहीं संवेदक को राशि का हो गया भुगतान

IMG 20210704 222815 1

अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर

भागलपुर शहर के वार्ड नंबर 21में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत ,विधायक निधि योजना संख्या- 25/2019- 2021 के अंतर्गत जोगसर स्थित गोनरलाल लेन में सड़क और नाली के निर्माण के लिए चौदह लाख बीस हजार तीन सौ रुपये विधायक फंड से दिए गए थे,लेकिन यहां पर जहां नाली का काम अधूरा कर छोड़ दिया गया,वहीं सड़क बनी ही नहीं और विभाग के द्वारा कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया, इस सड़क का उद्घाटन भी विधायक से करा कर बोर्ड लगा दिया गया,वहीं सड़क नहीं बनने और अधूरा नाले के काम को लेकर बूढ़ानाथ मोहल्ले के रहने वाले समाजसेवी संजय राम लगातार अधिकारी और विधायक के पास दौड़ लगा रहे हैं, वहीं एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक जहां नाले का काम पूरा नहीं हो पाया, वहीं सड़क का काम शुरू भी नहीं हुआ है, जिसको लेकर समाजसेवी संजय राम लगातार जिलाधिकारी, विधायक और कार्यपालक अभियंता क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के पास लगातार मोहल्ले के लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने, और काम में हुए अनियमितता के लिए दोषी अधिकारियों ,संवेदक और कर्मचारियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं…
BYTE- संजय राम, समाजसेवी
वहीं विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि उन्होंने भी सड़क निर्माण और नाली को लेकर आदमी भेजकर जांच करवाया है, और कार्य पूरा नहीं हुआ है। जबकि विभाग के द्वारा कार्य पूर्ण लिखकर भेज दिया गया है। जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग को शिकायत करेंगे।

अजीत शर्मा विधायक भागलपुर
वहीं इस मामले पर बिहार अभियंत्रण सेवा प्राक्कलन पदाधिकारी सह सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र के अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल एक के इंजीनियर मनीष कुमार भारती का कहना है कि कार्य पूर्ण जो लिखा गया है वह पेन मिस्टेक है। वही नाले का जो भी कार्य किया गया है उसकी राशि निर्गत की गई है। वही सड़क का काम वहां के आम लोगों ने रोक दिया है जिससे सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है और राशि रखी हुई है। वही इनका कहना है कि इतने कार्य हो रहे हैं ,कि सभी को देखना संभव नहीं हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *