भागलपुर सुलतानगंज के कटहरा पंचायत मे विश्वस्तनपान दिवस के तहत जागरूकता अभीयान चलाया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व एलएस अभीलाषा कुमारी ने की।कार्यक्रम के दौरान सेविका व एन एम व आशा के द्वारा कटहरा पंचायत के विभिन्न वार्ड मे घुम घुम कर 0 से 6 माह के छोटे बच्चों को मां का दुध पिलाने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान सेविका रीना कुमारी ;सरिता कुमारी; बिंदु कुमारी;काजल कुमारी; प्रियंका कुमारी ; बबीता कुमारी; सुनीता कुमारी;संजू देवी ; नीतू रानी रेणु देवी और ए एन एम अन्नू कुमारी आशा चंपा कुमारी सहित इत्यादि लोग मौजुद थे।