Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज कटहरा पंचायत मे विश्वस्तनपान दिवस पर जागरूकता अभीयान।।।

IMG 20210805 WA0005

भागलपुर सुलतानगंज के कटहरा पंचायत मे विश्वस्तनपान दिवस के तहत जागरूकता अभीयान चलाया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व एलएस अभीलाषा कुमारी ने की।कार्यक्रम के दौरान सेविका व एन एम व आशा के द्वारा कटहरा पंचायत के विभिन्न वार्ड मे घुम घुम कर 0 से 6 माह के छोटे बच्चों को मां का दुध पिलाने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान सेविका रीना कुमारी ;सरिता कुमारी; बिंदु कुमारी;काजल कुमारी; प्रियंका कुमारी ; बबीता कुमारी; सुनीता कुमारी;संजू देवी ; नीतू रानी रेणु देवी और ए एन एम अन्नू कुमारी आशा चंपा कुमारी सहित इत्यादि लोग मौजुद थे।

Exit mobile version