Site icon INQUILAB INDIA

किसी भी अफवाह से बचें -राहुल ठाकुर,बिहपुर थानाध्यक्ष

IMG 20240615 WA0000

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

बिहपुर:शुक्रवार को बिहपुर थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई।बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित,सीओ लवकुश कुमार,थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व बिहपुर रेलथाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया जी मौजूद थे। इस मौके पर अधिकारियों लोगों से बकरीद पर होने वाले नमाज व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी लिया।बताया गया कि बकरीद पर नमाज के दौरान थानाक्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।वहीं प्रशासन द्वारा कहा गया कि पर्व के दौरान सामाजिक शांति व सद्भाव बिगाड़ने व अफवाह फैलाने वालों को किसी सूरत नहीं बख्शा जाएगा।

कुर्बानी देने के बाद उक्त जानवर के बचे अवशेषों को यत्र-तत्र फेंकने के बजाय कहीं पर गड्डा कर उसमें में डालकर उपर से मिट्टी दे देने की अपील की गई।वहीं कुर्बानी देने का वीडीयो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने से भी बचने की सलाह दी गई।बैठक में बिहपुर पूरब भाग दो के जिप सदस्य मोईन राईन,ईरफान आलम,अबुल हसन,मुखिया मनोज कुमार लाल,सरपंच प्रमोद सिंह व अशोक गोस्वामी आदि समेत बड़ी संख्या में दोनो संप्रदाय के लोग उपस्थित थे।बताया गया कि थानाक्षेत्र के सभी मस्जदों में 17 की सुबह सात से आठ बजे तक बकरीद की नमाज हो जाएगा।जबकि बिहपुर ईदगाह मैदान में सुबह आठ बजे नमाज होगी।

Exit mobile version