कहररिया गांव के गरीब मजदूर के घर पर गांव के दबंग युवक इट्ट पथ्थर बाजी कर जान मारने कि दी धमकी ।

कहररिया गांव के गरीब मजदूर के घर पर गांव के दबंग युवक इट्ट पथ्थर बाजी कर जान मारने कि दी धमकी ।

IMG 20220923 WA0088

भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र के कहररिया गांव में एक मजदूर के घर पर गांव के दबंग युवक द्वारा देररात गाली गलौज करते हुये इट्ट पथ्थर बाजी करते हुये जान से मारने से धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले गांव के मजदूर पुनम देवी के पति सुमन ठाकुर ने बताया कि गांव के दबंग अंकित कुमार पिता संजय कुमार उर्फ गणेशी शिक्षक,रविश कुमार पिता रघुवीर मंडल शिक्षक,विक्की कुमार पिता तकनलाल ,प्रशांत कुमार पिता भगवान मंडल ,सिक्रम कुमार पिता बोहरी मंडल,ने विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित किये थे।

जो 19 सितंबर को देररात विश्वक्रमा भगवान कि प्रतिमा गांव मे घुमाते हुये विर्सजन करने गये थे।वहां से लौटने पर यह सभी लोगों ने हमारे घर पर गाली गलौज करते हुये इट्ट पथ्थर चलाते हुये जान मारने कि धमकी दिये हैं।इट्ट पथ्थर चलाने के दौरान हमारे घर के दरबार का खिडकी क्षतिग्रस्त हो गये । हम सभी घर के सदस्य बाल बाल बचे गये किसी जान बचाते हुये बाथ थाना पुलिस को सूचना देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन करते हुये।।

सारी घटना कि लिखित आवेदन देने पर 24 घंटा बितने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर गांव के दबंग युवक बार बार जान मारने धमकी दे रहे हैं। यह सभी गांव के दबंग युवक गांव के एक युवक से मारपीट किये थे।जो पुलिस पहुचने पर गांव के दबंग युवक भाग गये थे।जो गांव के दबंग युवक हमें पुलिस कि मुख्यबरी समझ कर हमारे घर पर गाली गलौज एंव इट्ट पथ्थर से हमला करते हुये जान मारने कि धमकी दिये हैं।जबकि हमारी पत्नी पुनम देवी. ने.थाने. में लिखित आवेदन देने पर 24 घंटा बितने पर कोई कार्यवाही. नहीं होने पर.दबंग युवक कि दबंगई देखते हुये हम सभी परिवार डरें सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *