खरीक प्रखंड के लोदीपुर गंगा दियारा में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पहुंचे और किसानों से संवाद किया। विधायक ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर खेती करें, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
विधायक ने मौके से अपराधियों और उनके गुर्गों को सीधी चेतावनी दी कि अगर किसानों को परेशान किया गया तो उन्हें इस क्षेत्र की सीमा छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा, “अब आपकी चौकीदारी मेरी जिम्मेदारी है, आप निडर होकर खेती करें।”
बता दें कि खरीक प्रखंड अंतर्गत लत्तीपुर सीकिया घाट से लोदीपुर गंगा दियारा जाने के रास्ते में एक छोटा नाला था, जिस पर बांस-बल्ले की चचरी बनाकर अपराधी किसानों से जबरन वसूली करते थे। रंगदारी नहीं देने पर किसानों के साथ मारपीट भी की जाती थी। इस समस्या की जानकारी मिलने पर विधायक इ. शैलेंद्र ने अपने निजी वेतन से पाँच लाख रुपये खर्च कर सिमेंट से बने आठ भमरों का निर्माण कराया और लोगों को अपराधियों के चचरी पुल से मुक्ति दिलाई।
हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान भी अपराधियों और उनके गुर्गों द्वारा किसानों को धमकाया गया था। बीते तीन दिनों से फिर से किसानों को धमकी दी जा रही है, जिसकी सूचना खरीक थाना को दी गई है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद कुख्यात अपराधी पप्पू यादव ने 17 अप्रैल को फोन पर अपने गुर्गों को निर्देश दिया था कि किसानों से रंगदारी वसूली जाए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि 25 अप्रैल को पप्पू यादव गिरोह के सकला, रंजीत यादव और अन्य ने उनके एक कार्यकर्ता को धमकी दी थी कि “चाहे विधायक बोले या पुलिस, जहां जाना है जाओ, लेकिन रंगदारी दो, तभी दियारा में खेती कर पाओगे।”
इसी स्थिति को देखते हुए विधायक श्री शैलेंद्र ने जिले के एसपी से गंगा दियारा क्षेत्र में तत्काल पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की है, ताकि किसानों को सुरक्षा का भरोसा दिया जा सके और क्षेत्र में शांति कायम रह सके।