Site icon INQUILAB INDIA

मारपीट,प्राथमिकी दर्ज

images 1 1

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी सरफरोज खान ने गॉव के ही शकीम खान, फहीम खान, लालू खान,रहीम खान ,नसीम खान, राजा खान, फकील खान, तसीर खान, वकील खान समेत नौ लोगों के विरुद्ध गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

CARRER SOLUTIONS

उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

Exit mobile version