Site icon INQUILAB INDIA

नालंदा में इंटरनेट शुरू होते ही अफवाह फैलाने वाले हुए सक्रिय, पटना से पहुंची टीम ने 5 को किया गिरफ्तार

314126d703dce4670e7e34986e6676501681042188514624 original

नालंदा: बिहारशरीफ में रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद इंटरनेट सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. एक सप्ताह बीत जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा इंटरनेट (Internet) शनिवार को बहाल कर दिया गया था. इंटरनेट सेवा बहाल होते ही कुछ लोग सोशल साइट (Social Media) पर तरह-तरह की अफवाह फैलाने वाले हरकत में आ गए. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद रविवार को अफवाह फैलाने वाले पांच लोगों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पटना की टीम के द्वारा की गई है.

गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध इकाई टीम पहुंची थी

अफवाह फैलाने वाले पांच लोगों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी पटना की टीम के द्वारा की गई है. रविवार को बिहारशरीफ पहुंचे आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जिले के मानपुर थाना इलाके से एक, दीपनगर थाना इलाके से एक, लहेरी थाना इलाके से एक और दीपनगर थाना इलाके से एक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना चली गई. इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. हालांकि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने किन-किन लोगों की गिरफ्तारी की है, उनके नामों का खुलासा नहीं हो सका है.


एसपी ने दी जानकारी


वहीं, एसपी अशोक मिश्रा ने फोन पर बताया कि जिले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रविवार को छापेमारी की है. टीम के द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैला रहे थे, इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. एसपी ने आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले वासी अफवाह पर ध्यान नहीं दें.


बुलाई गई थी बैठक


बिहारशरीफ के टाउन हॉल में रविवार को जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इस शांति समिति की बैठक में शहर के वार्ड पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद समेत जिले के कई बुद्धिजीवी शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल रहे.

Exit mobile version