- आधा दर्जन राहगीर छिनतई का हुए शिकार
- अपराधी द्वारा हर माह दिया जा रहा लूट-छिनतई की घटना को अंजाम
नवगछिया। पुलिस जिले के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया-मौजमा सीमा पर मुसहरी घाट समीप 14 नम्बर सड़क पर रविवार देर रात हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने आधी रात को राहगीरों से लूटपाट व छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं लूटपाट के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार युवक को विरोध करने पर गोली मार दी गई। जिसमें खगरिया जिले के परबत्ता, भरतखंड ओपी क्षेत्र के विकासनगर निवासी दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। अपराधियों की एक गोली दिलीप के पंजरे मे बाएं लगकर आरपार हो गई। घायल दिलीप कुमार को ईलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार दिलीप एक दोस्त सोनू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से नारायणपुर रेलवे स्टेशन रिश्तेदार को लाने जा रहे थे।
इस दौरान नवटोलिया मुसहरी घाट के समीप राहगीरों से लूटपाट कर रहे नकाबपोश चार हथियारबंद अपराधियों ने दिलीप और कैलास पर हथियार तान दिया और रोक लिया। पीछे भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों द्वारा आधा दर्जन गोलीबारी करने की सूचना मिली है।
वही अपराधियों का एक गोली दिलीप को लग गई और वह वहीं मूर्छित होकर सड़क किनारे लुढ़क गया। सोनू किसी तरह गोली के शिकार होने से बच गया। अपराधियों ने मोटरसाइकिल समेत उसके पास से दो मोबाईल छीनकर गनौल सूलेस गेट की ओर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर भवानीपुर ओपी पुलिस नारायणपुर पीएचसी पहुंचे और आवश्यक कार्यवाई के बाद देर रात तक गनौल-मौजमा गाँव के आसपास छापेमारी करती रही लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नही लग सका।
जानकारी के अनुसार मौजमा-नवटोलिया सीमा 14 नम्बर सड़क पर कई वर्षों से हर माह छिनतई व लूट की घटना घटित होती है, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इस ओर कोई खास ध्यान नही दिया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार गनौल-मौजमा में पुलिस गश्त नही करती है। जिससे अपराधी बेखौफ होकर कांड को अंजाम देते हैं। यहां के छोटभैये अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। लोगो के अनुसार लूट की घटना स्थानीय कट्टाधारी अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता है।
घटना से गाँव मे भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने गनौल-मौजमा नवटोलिया में पुलिस गस्ती बढाने की मांग नवगछिया एसपी से की है। मामले को लेकर मोटरसाइकिल मालिक सोनू कुमार के लिखित आवेदन पर भवानीपुर में कांड दर्ज किया गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि छापेमारी जारी है जल्द ही कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।