प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में वार्षिकोत्सव, उन्नति बनी स्टूडेंट आफ द ईयर ।। Inquilabindia

IMG 20220331 WA0061

प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में वार्षिकोत्सव, उन्नति बनी स्टूडेंट आफ द ईयर ।।

आज प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय हसवा फतेहपुर में शैक्षिक सत्र-2021-22 के अंतिम दिवस विद्यालय प्रांगण में भव्य वार्षिकोत्सव एवं अध्यापक, छात्र-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया तथा इस दौरान बच्चों को अंकपत्र वितरित कर कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। स्टूडेंट आफ द ईयर का खिताब कक्षा-3 की उन्नति के नाम रहा। कक्षा-5 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का कक्षा-4 के बच्चों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों को उपहार भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए नौनिहालों को नम आँखों से विदा किया इस दौरान शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र सभी की आँखें नम थी। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा प्रधानाध्यापक विजय कुमार एवं अभिभावक जवाहर लाल व एसएमसी उपाध्यक्ष राजेश तिवारी पुरातन छात्रा अल्का गुप्ता व छात्र लवलेश कुमार ने अपने अनुभव व विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक नवनीत कुमार शुक्ल ने किया इस दौरान शिक्षक अमित श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान भैरवाँ, रसोइया शारदा देवी व पिन्की देवी के साथ साथ सैकड़ों छात्र छात्राओं समेत विभिन्न अभिभावक एवं पुरातन छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *