विगत 4 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप्प के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव के पहल पर सड़क जाम समाप्त कराया गया
कनीय अभियंता द्वारा जल्द विद्युत आपूर्ति करने का मिला आश्वासन
अलौली खगड़िया, अलौली नगर पंचायत अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के निकट गुस्साए ग्रामीणों ने प्रकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी किरण देव यादव के नेतृत्व में बिगत चार दिन से ठप्प विद्युत आपूर्ति के विरोध में तथा जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर अहले सुबह सड़क जाम किया। जिससे व्यस्ततम सड़क की दोनों ओर दर्जनों गाड़ियों की काफिला जाम लग गया।
ग्रामीण लोगों का कहना था कि विभाग को सूचना देने के बावजूद पोल तार को मरम्मत नहीं किया गया। जाम स्थल पर पहुंचे पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त करवाएं। इससे पूर्व अलौली कनीय अभियंता विद्युत विभाग से मोबाइल पर बात कर टूटे पोल तार मरम्मत कर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव द्वारा समाप्त कराया गया।
सड़क जाम में समाजसेवी रूपेंद्र कुमार रविंद्र शाह नागेंद्र यादव हरी यादव वकील यादव उमेश यादव जुगल किशोर यादव गिरीश यादव संजीत यादव ढोको यादव देव नारायण यादव मिंटा कुमार प्रिंस कुमार पिंटू यादव कुंदन यादव दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सक्रिय भाग लिया।
विदित हो कि उक्त स्थल पर दो तीन बार पूर्व में भी पोल तार टूट चुका है जिसका मुख्य कारण यह है कि धर्मकांटा होने के नाते गाड़ी को बैक करने – आगे पीछे करने के कारण धक्का लगने से पोल तार टूटती है, साथ ही कुछेक साजिश के तहत भी पोल तार तोड़वाने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिम्मेवार दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग किया गया। खगड़िया से इरशाद अली रिपोर्ट