पीएफआई (PFI) से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना करने पर नाराज भाजयुमो (BJYM) ने फूंका लालू यादव का पुतला ।।

IMG 20220929 WA0106

पीएफआई (PFI) से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना करने पर नाराज भाजयुमो (BJYM) ने फूंका लालू यादव का पुतला ।।

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के महंतबाबा स्थान चौक पर बुधवार को भाजयुमो (BJYM) नवगछिया जिलाध्यक्ष रूपेश रूप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला दहन किया। पीएफआई के प्रतिबंध पर लालू प्रसाद ने संघ पर बैन करने की बात कही है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि आरएसएस (RSS) राष्ट्रवादी संगठन है। देश पर जब-जब आपदा आई है संघ ने जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा किया है। लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया है। संघ राष्ट्रवादी बनने की शिक्षा देता है। देश में हजारों ऐसे विद्यालय हैं, गरीब, दलित बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण करते हैं।

वही पीएफआई (PFI) एक देश विरोधी ताकत है जो कि मजहब के नाम पर देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाता है और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है। लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस की तुलना पीएफआईसी करके देश वासियों को ठेस पहुंचाने का काम किया है। भाजपा नेता मृत्युंजय पाठक ने अनर्गल बयान बताते हुए लालू यादव को माफी मांगने की बात कहा। मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, बृजेश कुमार, विक्की, राजेश कुमार, कल्याण झा, गोपाल कुमार, पप्पू कुमार, गुड्डू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *