Site icon INQUILAB INDIA

ANANT SINGH – बाहुबली राजद विधायक अनंत सिंह दोषी करार, AK-47 मामले में कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, 21 जून को सुनाई जाएगी सजा

IMG 20220614 154314

बाहुबली राजद विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. राजद के मोकामा से विधायक अनंत सिंह की सजा का ऐलान 21 जून को होगा. विधायक के बाढ़ के नदवा स्थित आवास पर पुलिस ने वर्ष 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने का दावा किया था.

बाढ़ की तात्‍कालीन एएसपी लि‍पि सिंह के नेतृत्‍व में 16 अगस्‍त को छापेमारी के दौरान पु‍लिस ने विधायक के पैतृक घर से अवैध हथियार बरामद करने का दावा किया था.  अब इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. इस मामले में विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी. अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया था. बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=afea6Gh_Fvc

इससे पहले 2015 में अनंत सिंह के पटना स्‍थ‍ित सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूूूफ जैकेट बरामद किए जाने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है. दोनों ही मामलों की सुनवाई अं‍त‍िम दौर में है. अनंत सिंह मोकामा से वर्ष 2005 से विधायक हैं।।

Exit mobile version