बिस्किट खरीदने गई पॉच वर्षीय बच्ची के साथ दुकानदार वृद्ध ने की छेड़खानी

CHHEDKHANI 1043452 1691406604 1691406604

आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

बच्ची की शिकायत पर मॉ जब दुकानदार को कहने पहुंची तो पिता पुत्र ने मॉ के साथ की मारपीट


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क किनारे बलाहा बजरंग बली चौक  के समीप शुक्रवार को एक वृद्ध दुकानदार के द्वारा बिस्किट खरीदने गई पॉच वर्षिय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची की शिकायत पर जब उसकी मॉ दुकानदार से शिकायत करने पहुंची तो दुकानदार पिता पुत्र भड़क गए और महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।

सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर  बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना की सुचना पर पीड़ीता के पिता मजदुरी करने गए निहाल थाना पहुंचे और बच्ची के साथ छेड़खानी व पत्नी के साथ मारपीट को लेकर गॉव के ही पिता पुत्र मधुसूदन सिंह एवं बिट्टु कुमार के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाई की मॉग की है।मामले को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की घटना को लेकर कांड संख्या 98/24  प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *