ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की मौत।
सुल्तानगंज । थाना क्षेत्र के दिलगौरी फाटक के पास माल गाड़ी संख्या 27 429 से एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की कट कर मौत हो गई। घटना 03:15 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंचार्ज सुधांशु कुमार सुधा ने बताया कि 3:15 में मालगाड़ी से एक लगभग 60 साल के वृद्ध की कटकर मौत हो गई है । वहीं 4:13 में शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लियर किया गया। इस दौरान डाउन मालदा इंटरसिटी लगभग 21 मिनट तक सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में खड़ी रही। सुल्तानगंज जीआरपी द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया।