गंगा नदी में डुबने से वृद्ध की मौत शव लापाता

2020 7image 13 58 147212178deadbody

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या चार के नारायणपुर निवासी बृद्ध बालदेव यादव का मौत गंगा नदी के खर्रा मौजमा बहियार में रविवार की संध्या करीब चार बजे डुबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।घटना की सुचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस एवं 112 पुलिस वाहन,प्रभारी सीआई भरत कुमार झा घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय गोताखोर की मदद से शव ढुढने का प्रयास किया देर शाम तक शव नहीं मिलने पर सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को सुचित किया है।

fb img 17221793709088433329049786084698

सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया की घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस कैंप कर स्थानीय गोताखोर की मदद से शव ढुंढने का प्रयास कर रहा है।एसडीआरएफ टीम को सुचित किया गया है सुबह एसडीआरएफ टीम के द्वारा ढूंढा जाएगा।मृतक के परिजनों ने बताया की खर्रा मौजमा बहियार से खेत देखकर लौटने के दौरान नाव नहीं मिलने पर तैरकर वापस घर आ रहे थे की बीच नदी में डुबने से मौत हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *