तिलकपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी एंव शिक्षिका के घर गोलीबारी मे गांव के एक निर्दोश को लगी गोली।।

तिलकपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी एंव शिक्षिका के घर गोलीबारी मे गांव के एक निर्दोश को लगी गोली।।

Screenshot 20211023 193508

तिलकपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी एंव शिक्षिका के घर गोलीबारी मे गांव के एक निर्दोश को लगी गोली।।

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र मे देररात गोलीबारी मामले मे गांव के एक युवक कारु यादव को गोली लगने पर घायल हो गए।वहीं इस मामले मे गांव के राजीव कुमार उर्फ दुखन यादव ने बताया कि गांव के दबंग शंकर यादव,सन्टु यादव,मन्टु यादव,फाटक यादव,चारों के पिता स्व देवो यादव एंव सोनु कुमार पिता पप्पू यादव व धारी यादव पिता शंकर यादव हमे एंव हमारे चचेरा भतिजा सिन्टु कुमार पिता कमलेश्वरी यादव को खुलेआम धमकी देता हैं कि तुम दोनों पुलिस का मुखबिरी हो तूम्हारे कहने पर बार बार पुलिस हमारे दरबाजे पर आता हैं । तुम दौनों को जिन्दा नहीं छोडेंगे कही पर भी तुम दोनों कि हत्या कर देने कि धमकी देते रहते हैं। उपरोक्त सभी व्यक्ति पर हत्या एंव रंगदारी का मामला थाने मे दर्ज हैं।इस सभी घटना कि जानकारी डीआईजी, एस एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर गांव के दबंग शंकर यादव,सन्टु यादव,मन्टु यादव,फाटक यादव,सोनु कुमार, धारी यादव ने देररात गोलीबारी शुरू कर दि तभी गांव के कारु यादव को बाह मे गोली लगने पर घायल हो गए।घटना कि सुचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार हमारे घर कि तलाशी लेते रहते हैं।जबकि गांव के दबंग एंव गोलीबारी कि घटना को अंजाम देनेवाले के घर मे कोई तलाशी नहीं ली जाती हैं।जबकि हमारे पत्नी सन्नो रानी श्यामपुर मे शिक्षिका हैं।ओर हमारे दादा स्व।परमेश्वर यादव स्वतंत्रता सेनानी भी रह चुके हैं।लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर गांव के दबंग बार बार हमारे घर पर गोलीबारी करते रहती हैं।जिससे हमारे परिवार डर डर कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।वहीं पिडित शिक्षिका सन्नो रानी ने बताया कि बार बार हमारे घर पर गोलीबारी करते रहते हैं।पुलिस हमारे घर कि बार बार तलाशी लेते रहती हैं।कुछ भी नहीं मिलता ।गांव के दबंग व गोलीबारी करनेवाले के घर मे तलाशी करेगी तो सभी बडे हथियार का खजाना मिल सकता हैं।ओर हमारे पति राजीव कुमार उर्फ दुखन यादव को पुलिस कि मुखबिरी समझ कर बार बार धमकाते रहता हैं।पुलिस प्रशासन को गलत अफवाह देकर हमारे घर कि पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार तलाशी के लिए मजबुर करते रहते हैं।अगर पुलिस प्रशासन द्वारा आवेदन पर कार्यवाही कि गई होती तो आज गांव के निर्दोश युवक को गोली नहीं लगती।।वहीं पुलिस ने घायल युवकों ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज कर घटना कि छानबीन करते हुए अपराधियों कि धडपड तेज कर दि हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *