भागलपुर सुल्तानगंज नगर सरकार भवन में सशक्त स्थाई समिति की एक अहम बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता सभापति नीलम देवी ने की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ,उपसभापति उषा देवी ,एवं वार्ड पार्षद नजमा खातून निरंजन चौधरी सहित सशक्त समिति के तमाम सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की गई । इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभागीय नगर निकायों में अस्थाई संविदा दैनिक कर्मियों को प्रोत्साहन राशि 15 दिनों के स्थान पर 20 दिनों का मूल्य वेतन मानदेय देने की स्वीकृति दी गई । टोल फ्री नंबर एक सप्ताह के अंदर लगाने की स्वीकृति एवं जलजमाव की योजना आवंटन हेतु प्रेषित की गई । वर्तमान अस्थाई जलजमाव सुपर सक्शन मशीन 1.25 सुपर शंकर मशीन कार्य हेतु विभाग को पत्र लिखने की बात कही गई । वहीं वार्ड पार्षद निरंजन कुमार चौधरी द्वारा माननीय विधायक विधानसभा सुल्तानगंज द्वारा अनुशंसित आवेदन वार्ड नंबर 12 पुरानी कलाली गली में पुरुषोत्तम चौरसिया वाले बगल गली में नाला निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। इस कार्य के लिए कनीय अभियंता को उक्त योजना का प्राक्कलन तैयार करने करने का निर्देश दिए गए। शशि कुमार चौरसिया म्यूनिसिपल इंजीनियर नगर परिषद तो एसएलटीसी से एग्रीमेंट समाप्त होने पर प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में व्यवधान उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एच एफ ए के कार्य के लिए तत्काल रखने एवं समतुल्य मानदेय भुगतान की स्वीकृति पर विचार करते हुए देने का निर्देश दिया। इस दौरान सशक्त समिति के सदस्य राजीव रंजन चौधरी प्रधान सहायक लेखापाल नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे।
सुलतानगंज नगर सरकार भवन मे सशक्त स्थाई समिति की अहम बैठक सभापति नीलम देवी कि अध्यक्षता मे हुई।।
सुलतानगंज नगर सरकार भवन मे सशक्त स्थाई समिति की अहम बैठक सभापति नीलम देवी कि अध्यक्षता मे हुई।।
