भागलपुर सुलतानगंज के नगर परिषद के सरकार भवन के मुख्य गेट पर नगर परिषद के तमाम कर्मचारियों ने एक जुट होकर 12 सुत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन हडताल किए।इस दौरान नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन ने बताया कि बेतन मे बढोतरी, नविदा पर हुए कर्मचारियों को स्थाईकरण, करते हुए बेतन की बढोतरी कि मांग किए।इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी गोपाल झा,क्रांति देवी,सुभाष कुमार,विकास कुमार सहित इत्यादि कर्मचारी मौजुद थे।
नगर परिषद के तमाम कर्मचारियों ने एकजुट होकर 12 सुत्री मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल किए।।।
नगर परिषद के तमाम कर्मचारियों ने एकजुट होकर 12 सुत्री मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल किए।।।
