Site icon INQUILAB INDIA

बिहपुर हरियो समीप हजरत गुम्मा साह के मजार को स्थानांतरित कर टोल प्लाजा के निर्माण का सर्वदलीय कार्यकर्ताओ ने बैठक कर किया विरोध ।।

IMG 20221116 WA0003

बिहपुर हरियो समीप हजरत गुम्मा साह के मजार को स्थानांतरित कर टोल प्लाजा के निर्माण का सर्वदलीय कार्यकर्ताओ ने बैठक कर किया विरोध ।।

नवगछिया। बिहपुर के हरियो के समीप टोल प्लाजा के निर्माण के लिए प्रशासन प्रक्रिया में लगी है लेकिन यहां पर वर्षो से हजरत गुम्मा शाह का मजार अवस्थित है। प्रशासन मजार को स्थांतरित करने की बात कह रही है। जबकि इलाके के लोग मजार के स्थानातंरण का विरोध करते हुए पटना हाईकाेर्ट में भी मामला दायर कर चुके हैं। मालूम हो कि बिहपुर में एनएच 106 मीसिंग बिहपुर-वीरपुर निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड के सर्वदलीय नेताओं व पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक डाकबंगला बिहपुर में हुई। इसमे राजद से मोईन राईन, कांग्रेस के रोहित आनंद शुक्ला, मो.ईरफान आलम, जदयू से मनोज लाल, भाकपा माले से निरंजन चौधरी आदि समेत दर्जनो लोग शामिल हुए। सबों ने प्रशासन के मनमानी रवैये का विरोध किया। साथ ही कहा जब मामला उच्च न्यायालय पटना में लंबित है, तबतक जबरन मजार को स्थांतरित करना असंवैधानिक है। मामले को प्रसाशन तूल देने में लगे है।अगर प्रशासन ऐसा करता है तो सभी पार्टियां एकजुट होकर अंदोलन व धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। सर्वदलीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला व अनुमंडल प्रशासन से मांग की है कि कोर्ट का निर्णय आने तक मजार की स्थिति जैसा है वैसा ही रखा जाय।

Exit mobile version