नम आँखो से अखिल भारतीय मेहतर समाज के पदाधिकारीयों ने दिवंगत बिपिन रावत को दिया श्रद्धांजलि।
मुंगेर पीयुष कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय मेहतर समाज ने प्रधान कार्यालय संदलपुर अम्बेदकर काॅलोनी खादपर पटना में दिवंगत सीडीएस जनरल विपीन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं 11 जवानों के शहादत के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना का आयोजन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन वर्त भी रखा गया। जिसमें संगठन के संस्थापक दिलीप राउत ने चित्र पर माल्यार्पण कर फूल अर्पित किया गया।
साथ ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि दिवंगत बिपिन रावत देश के तीनों थल के सेना अध्यक्ष थे। और आंतकबाद के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए चीन और पाकिस्तान के सीमाओं पर सुरक्षा के मुद्दे पर चुनौतियों का सामना कर हल करने को लेकर तत्पर रहतें थे। देश के सपूत जवानो का हौशला भी बुलंद किया करते थे। भारत को एक गुना नहीं बल्कि 111 गुना सैन्य ताकत देने वाले जनरल देश के लिए मजबूत , बफादारी जनरल थे। अखिल भारतीय मेहतर समाज के पदाधिकारी हमेशा भारत देश के लिए अपना योगदान देने के लिए तत्पर खङा रहेगा। इस सहादत के अवसर प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार, संजय कुमार गांधी जी, समाजसेवी सुयश कुमार ज्योति, चन्द्र शेखर आजद, सचिव राज कमल, अरुण कुमार, स्थानीय धर्मशीला देवी, प्रमीला देवी, शांति देवी, एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।