अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मनाया संघठन का 75 वां स्थापना दिवस

Screenshot 2023 0709 160301

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई द्वारा सेंट करेंस स्कूल नारायणपुर में नगर मंत्री मधुर मिलन नायक के नेतृत्व में रविवार को संगठन का 75वां स्थापना दिवस मनाया। नगर अध्यक्ष प्रो. अजीत पोद्दार ने अभाविप का झंडा फहराया जिसके बाद परिषद गीत गाकर वन्दे मातरम् के नारे लगाये गये।

नगर अध्यक्ष प्रो अजीत पोद्दार ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के सफर के ऐतिहासिक 75 वर्ष को विद्यार्थी परिषद ने पूर्ण कर कर लया हैं। विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने देश के समस्त युवाओं को सुभकमनाएं दी। उन्होंने कहा कि अभावीप कि सेवा, संघर्ष , समर्पण और राष्ट्रभक्ति की यात्रा सतत जारी रहेगा । खेल प्रमुख संजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर प्रखंड के की नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *