Site icon INQUILAB INDIA

अजगैबीनाथ. धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त अभीयान कि शुरुआत किये ।।

IMG 20220512 WA0091

भागलपुर सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम के कांवडिया पथ मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा कांवडिया पथ के शिवनंदनपुर ,विशौनी मे जेसीबी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराएं गए।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा लोडिशपिंकर के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिए गए थे।जिसको लेकर सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु, थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा जेसीबी से शिवनंदनपुर, विशौनी पर पावर हाउस कै समिप कांवडिया पथ मे अतिक्रमण मुक्त कराए गए।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने मिडिया को बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी को लेकर कांवडिया पथ मे अतिक्रमण मुक्त कराएं जा रहे है।अतिक्रमण मुक्त अभीयान कि शुरुआत कि गई हैं।जबतक अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा तबतक अभीयान जारी रहेगा।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद थे।

Exit mobile version