अगुआनी – नारायणपुर जीएन बांध पथ पर अतिक्रमणकारियों के बीच चली बुलडोजर

अगुआनी – नारायणपुर जीएन बांध पथ पर अतिक्रमणकारियों के बीच चली बुलडोजर

IMG 20220701 WA0005 1
IMG 20220701 WA0008 2

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

अगवानी – नारायणपुर जीएन बांध पर किए गए अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण को मौजूद प्रशासनिक अधिकारी ने एकजुट होकर हटाया, जिसमें मुख्य रूप से लगार पंचायत के उदयपुर, चकप्रयाग आदि कई जगहों पर की अतिक्रमण पुर्णरुपेण हटाने का कार्य किया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों के बीच हलचली माहौल बनी दिखी। जहां मौके पर परबत्ता के अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसून और परबत्ता थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी व बुलडोजर के सहारे घंटों कड़ी मशक्कत और प्रशासनिक अधिकारी सख्ती पेश आने के बाद हीं संबंधित अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने में सफलता प्राप्त किया।

IMG 20220701 WA0004 1
IMG 20220309 WA0010 1

आपको ज्ञात हो कि अतिक्रमण मुक्त कराने से पुर्व हीं अंचल कार्यालय द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की कई बार हिदायतें दी गई थी। लेकिन पदाधिकारी की बात को अनसुनी करने के दौरान हीं अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन को सख्ती दिखा अगुआनी – नारायणपुर जीएन बांध पथ को अतिक्रमण मुक्त किया। अंततः परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे सभी जगहों की एक एक कर अतिक्रमण हटा अतिक्रमण मुक्त परबत्ता बनाया जाएगा।

IMG 20220701 WA0005 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *