अग्निपथ योजना ने युवाओं को किया निराश: कानतेश कुमार उर्फ टीनू यादव

अग्निपथ योजना ने युवाओं को किया निराश: कानतेश कुमार उर्फ टीनू यादव

Screenshot 20220622 090849

नवगछिया। युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कानतेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश के लाखों-करोड़ों युवाओं के लिए हताश और निराश करने वाला है। महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए यह योजना कतई सही साबित नहीं हो सकता। सरकार का कर्तव्य देश की वर्तमान व्यवस्था को सुधारना और भविष्य को संवारना होता है। चहुँओर विरोध यह दर्शा रहा है कि मोदी सरकार ने अपनी बची-खुची जनाधार भी खो दिया है।

देश के मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर यहां की विशाल आबादी में खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और तनाव के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके हारे संघर्ष करने को मजबूर है। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे, सेना व अर्द्धसैनिक बल इत्यादि में भर्ती की संख्या को अतिसीमित करने से खासकर ग्रामीण परिवेश के हिम्मतवर नौजवान काफी असहाय और ठगा सा महसूस कर रहा है। मांग है कि मेहनतकश युवाओं के भविष्य निर्माण और नौजवानों के दर्द को समझते हुए पुरानी भर्ती योजना लागू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *