पटना के बाद अब बिहार के इस जिले में मोबाइल का टावर चोरी, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप

6a61113f96735063e7b501cf6ba08cc81681488528227169 original

मुजफ्फरपुरकुछ दिनों पहले बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल का टावर चोरी हो गया था. अब एक और जिले से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर इलाके में टावर लगा हुआ था. मोबाइल कंपनी का ये टावर बंद था. निरीक्षण के लिए जब टावर कंपनी  के पदाधिकारी मो. शाहनवाज अनवर पहुंचे तो टावर के साथ-साथ अन्य कई उपकरण भी गायब मिले. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को थाने में शिकायत की.थाने को दिए गए आवेदन में शाहनवाज ने बताया कि श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में एक जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था. कुछ दिनों से टावर बंद था. निरीक्षण के दौरान जब वह पहुंचे तो वहां टावर नहीं था. इसके अलावा शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर आदि कुछ नहीं था. इनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *