मंगलवार की रात बिहपुर थानाक्षेत्र के मिलकी वार्ड नंबर दो निवासी मो.नसीम ने पूरे समाज की उपस्थिति में अपने प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए रिफत खातून को अपना लिया।निकाह के मौके पर दोनो परिवारों के सदस्य व ग्रामीणों के साथ साथ मुखिया मो.सलाहुद्दीन व सरपंच रियाज अंसारी आदि समेंत कई गणमान्य भी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि नसीम द्वारा कुछ दिन पूर्व ही रिफत से निकाह करने से इंकार कर दिया गया था।जिसके बाद रिफत ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस द्वारा मामले की जांच कार्रवाई को देखते हुए नसीम व उसके परिवार ने रिफत को पूरे समाज के समक्ष अपनाया।निकाह के बाद नसीम व उसके परिजन रिफत को अपने घर भी ले गए।इससे पूर्व सोमवार को रिफत खातून ने थाना में दिए आवेदन को यह कहकर वापस ले लिया कि मैंने गुस्से में आकर उक्त आवेदन दिया था।अब हम व हमारे परिवारोें के बीच अब कोई गिला शिकवा नहीं है।रिफत व नसीम ने थाना में भी लिखित स्वीकार किया कि हमदोनो बालिग हैं।दोनो शादी करने जा रहे हैं।