सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम ने कटरिया स्टेशन पहुंच कर समपार फाटक का जायजा लिया।

IMG 20240714 WA0003

नवगछिया सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम योगेश कुमार पहुंचे कटरिया स्टेशन पहुंच कर समपार फाटक का जायजा लिया। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों रेल विभाग के द्वारा कटरिया स्टेशन के पास नाईन सी समपार फाटक को बंद करने के लिए जेसीबी लेकर रेल कर्मी पहुंचे थे।एक और सड़क को क्षतिग्रसत कर दिया गया था। ग्रामीणों ने सम्पर्क फाटक को बंद करने का विरोध किया।

एडीआरएम से जिलापरिषद सदस्य शबाना आजमी मिली। एडीआरएम ने शबाना आजमी से कहा कि कटरिया स्टेशन के 9C नंबर गेट को खोलने के लिए आप एक आवेदन बनाकर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर के साथ डीएम को एक लेटर दें और एक आवेदन हमारे सोनपुर डिवीजन को भेजें ताकि हम उसे पर सामुहिक सहमति से 9C गेट को खोलें और चापर ढाला वाले गेट को बंद करें.बता दे की अपने साइट विजिट के दौरान एडीआरएम योगेश कुमार कटरिया स्टेशन पहुंचे थे वहीं कटरिया स्टेशन से होते हुए सेमापुर की ओर नाइट विजिट करते हुए अपने गंतव्य की ओर लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *