भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल भुमि अधिग्रहण के मामले को लेकर एडीएम राजेश झा राजा,एसडीओ धन्जय कुमार, सोओ शंभुशरण राय,थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रैयत किसानों से मुलाकात किए।इस दौरान एडीएम राजेश झा राजा ने रैयत किसान के अध्यक्ष मो.मेराज से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए तीन दिन तक मे एलओ कोर्ट खोलवाने कि बात कहते हुए आपकी समस्याओं का निदान कि बात कही।तभी सभी रैयत किसानों ने एडीएम राजेश झा राजा कि बात मानते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त किए गए।इस दौरान सभी रैयत किसान , पुलिसकर्मी एंव पुल निगम के अधिकारी मौजुद थे।
रैयत किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने पर चौथे दिन एडीएम राजेश झा राजा ने मुलाकात कर तीन दिन मे समस्याओं का निदान कि बात कहने पर हडताल हुआ समाप्त।।
रैयत किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने पर चौथे दिन एडीएम राजेश झा राजा ने मुलाकात कर तीन दिन मे समस्याओं का निदान कि बात कहने पर हडताल हुआ समाप्त।।
