बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत स्थित इंटरस्तरीय कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा में आदर्श खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम के तहत मुखिया नीनारानी के नेतृत्व में की गई।
बिहार सरकार की ऐतिहासिक पहल
खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के 533 प्रखंडों और 5671 पंचायतों में 6659 खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया है। इस परियोजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वर्चुअल माध्यम से किया।
सोनवर्षा : खेलगांव और वॉलीबॉल की नर्सरी
मुखिया नीनारानी ने कहा कि सोनवर्षा और बिहपुर दक्षिण पंचायत पहले से ही “खेलगांव” और “वॉलीबॉल की नर्सरी” के रूप में प्रसिद्ध है। समाजसेवी अजय उर्फ लाली कुंवर ने मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आदर्श पहल से पंचायत के खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा। मैदान में रनिंग ट्रैक सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
अन्य पंचायतों में भी निर्माण कार्य शुरू
सोनवर्षा के साथ-साथ बभनगामा, लत्तीपुर उत्तर व दक्षिण, धरमपुर रत्ती, झंडापुर पूरब व पश्चिम, मड़वा पूरब और बिहपुर-जमालपुर पंचायतों में भी आदर्श खेल मैदान का निर्माण कार्य गुरुवार को वर्चुअली शुरू हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस अवसर पर मनरेगा के जेई कुंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड समेत कई वार्ड सदस्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण मौजूद थे।