सरस्वती पूजा में शांति भंग करने वाले पर होगी कार्रवाई, असमाजिक तत्वों पर रहेंगे विशेष नजर ।।

IMG 20230124 WA0102

सरस्वती पूजा में शांति भंग करने वाले पर होगी कार्रवाई, असमाजिक तत्वों पर रहेंगे विशेष नजर ।।

मुख्यमंत्री के आगमन पर 28 को प्रतिमा विसर्जन पर रहेंगे सख्त पाबंदी ।।

आगामी सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर परबत्ता थाना समेत अन्य सहायक थाना मड़ैया में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित। जहां परबत्ता थाना में हुई बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कर कहा कि क्षेत्र के विवादित स्थल को चिन्हित कर वहां पर पहले से ही सतर्कता बरतने की जरूरत हैं। साथ ही साथ कानफाड़ू डीजे और अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया हैं। जबकि वहीं सरस्वती पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर पुजा समितियों द्वारा अवैध चंदा वसूली करने को भी लेकर कहा कि संबंधित पुजा समितियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से इस पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात की गई। इतना हीं नहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक हैं। अंततः विसर्जन के दौरान जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे, यदि कानून के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो वैसे पुजा समितियों को चिह्नित कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथ डीजे को भी जप्त कर लिए जायेंगे। अंततः डीजे मालिक और पूजा लाइसेंस धारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अर्थात क्षेत्रों में शांतिपूर्ण पूजा में शांति भंग करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खगड़िया जिला में मुख्यमंत्री के आगमन 28 जनवरी को है, जिसको लेकर थाना प्रभारी ने मूर्ति स्थापना समिति के लोगों को दिशा निर्देश दिए की आप हर हालत में 27 जनवरी या 29 जनवरी को ही विसर्जन करें। मौके पर नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि योगेन्द्र साह, नेपाली सिंह, नारद यादव, गौतम पोद्दार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

जबकि वहीं मड़ैया ओपी परिसर में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग जन प्रतिनिधि गण के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं इस बैठक की अध्यक्षता मड़ैया थाना के प्रभारी विजय कुमार सहनी ने की। वहीं थाना अध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने बताया कि आप लोग अपने क्षेत्र में सरस्वती पूजा एवं पूजा पंडाल सहित विसर्जन शांतिपूर्वक मनाएं विसर्जन के दौरान किसी को जोर-जबर्दस्ती, अबीर गुलाल नहीं लगाए, अश्लील गाने बजाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया जिला में मुख्यमंत्री के आगमन 28 जनवरी को है, जिसको लेकर थाना प्रभारी ने मूर्ति स्थापना समिति के लोगों को दिशा निर्देश दिए की आप हर हालत में 27 जनवरी या 29 जनवरी को ही विसर्जन करें। इतना हीं नहीं सुचना प्राप्त शराब माफियाओं के ठिकानों पर भी रहेगी विशेष नजर। वही इस बैठक में पूर्व जिला परिषद् सदस्य ग्यासुद्दीन, कुमोद कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा रामबिलास शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मो इबरार, बैसा सरपंच प्रतिनिधि रामजी यादव, मो फिरोज, पुलिस यादव, जगदीश यादव, आनंद कुमार उर्फ बिट्टू, गोलू चौधरी,गौरव कुमार,उग्रेश शर्मा, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, शेखर सिन्हा, वार्ड सदस्य अजय यादव, हाकिम यादव इत्यादि गण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *