Site icon INQUILAB INDIA

बिजली चोरों पर कार्रवाई

Screenshot 20240522 085832 Gallery 1

बिहपुर – प्रखंड के विद्युत उपकेंद्र के कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार के द्वारा बिहपुर थाना में बिजली चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।चोरी छिपे टोका फंसाकर बिजली चोरी करने की सूचना पर विद्युत कनिय अभियंता के द्वार छापेमारी की गई जिसमें लत्तीपुर निवासी अशोक साह को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर एक लाख 84 हजार 834 रुपये की राजस्व क्षति बताते हुए कांड दर्ज कराई गई।बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा की जांचोपरांत कार्यवाई की जा रही है ।

Exit mobile version