Site icon INQUILAB INDIA

आचार्य का विदाई समारोह संपन्न ।।

IMG 20221130 WA0077

आचार्य का विदाई समारोह संपन्न ।।

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के बलाहा स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, बलाहा के प्रांगण में मंगलवार को अवकाश प्राप्त आचार्य चक्रधर प्रसाद सिंह नवगछिया मिल टोला निवासी का सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक सियाराम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ने आभार प्रकट किया तथा आचार्य जी की कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा किए। मौके पर वक्ताओं मे जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुशील कुमार एवं रानी दीदी आदि ने अपना विचार प्रकट किए। वहीं बहनों ने आचार्य के सम्मान में विदाई गीत गाया। जिसे सुनकर बहनों के आंख से आंसू छलक उठे।

आचार्य जी के प्रति स्नेह के कारण अन्य आचार्य भी अपना आंसू रोक नहीं सके। इस अवसर पर आचार्य चक्रधर जी ने अपना उद्गार प्रकट कर कहा कि शिक्षक एवं सड़क दोनों यथावत रहते हैं तथा वाहन और बच्चे आगे बढ़ जाते हैं। अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि शिष्य को महान बनाने के लिए गुरु को महान बनना पड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य अमित कुमार, अरविंद कुमार, मणिकांत कुमार, सजन कुमार, प्रीति सिन्हा, सोनी प्रियंका, शोभा, राजेंद्र, रामेश्वर, गुणानंद, नीतीश, नितेश, अभिनंदन आदि उपस्थित उपस्थित थे।

Exit mobile version