Site icon INQUILAB INDIA

अवैध टिकट बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त

नवगछिया, अवैध लॉटरी टिकट बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त को बीते गुरूवार को नवगछिया पुलीस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते मगंलवार को नवगछिया थानांतर्गत नोनीयापट्टी निवासी दीपक कुमार साह नोनीयापट्टी स्थित खुशीऑटोमोबाईल के पास अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार साह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

इसी कांड में एक अन्य अभियुक्त को हीरालाल महतो पे०-बोकू महतो सा०-नोनीयापट्टी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Exit mobile version