बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहर ढाला के पास शराब के नशे में मारपीट करने का आरोपित भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी सुमित कुमार मालाकार उर्फ बमबम को झंडापुर प्रशासन ने किया गिरफ्तार। ज्ञात हो की कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी रमन कुमार पोद्दार ने झंडापुर थानें में मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शराब के नशे में मेरे साथ जबरन मारपीट किया गया।
झंडापुर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए को मौके पर दबोच लिया गया।जबकी एक और आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी आयुष कुमार फरार होने में सफल रहा। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।