मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

1701604505 1701076420 1696075673 1691494807 1684671576 arrestnew

बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहर ढाला के पास शराब के नशे में मारपीट करने का आरोपित भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी निवासी सुमित कुमार मालाकार उर्फ बमबम को झंडापुर प्रशासन ने किया गिरफ्तार। ज्ञात हो की कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी रमन कुमार पोद्दार ने झंडापुर थानें में मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शराब के नशे में मेरे साथ जबरन मारपीट किया गया।

झंडापुर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए को मौके पर दबोच लिया गया।जबकी एक और आरोपित खरीक थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी आयुष कुमार फरार होने में सफल रहा। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *