नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी बिन्दु देवी ने गॉव के ही दबंगों द्वारा घर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने को लेकर फर्जी सुदभरना कागजात तैयार कर मजदुरी करने गए दुसरे प्रदेश पति को रहने को लेकर घर में अकेले महिला एवं छोटे छोटे बच्चे पाकर देर रात घर में घुसकर छेड़खानी कर ब्लाउज फाड़ देना नुंगी उठाकर गुप्तांग दिखाना बच्ची पर गलत निगाह देने अश्लील भाषा का प्रयोग का आरोप लगाते हुए बीते अप्रैल माह में बाल्मिकी यादव की पत्नी बिंन्दु देवी ने गॉव के ही शंकर यादव,मिथून यादव,सरिता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की मॉग की थी।मामले में भवानीपुर पुलिस ने गुरूवार की रात्रि आरोपित बलाहा निवासी शंकर यादव को गिरफ्तार कर पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपित शंकर यादव को जेल भेजा गया।