ABVP कार्यकर्ता ने किया 9वीं बार किया रक्तदान ।।

IMG 20220704 WA0005

नवगछिया। अभाविप कार्यकताओं द्वारा लगातार रक्तदान कर जरूरतमंद के प्राण रक्षा करने का सेवा कार्य किया जा रहा है। लगातार नवमी बार रक्तदान कर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह स्टुडेंट्स फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने जरूरतमंद को सहायता किया।

अनुज चौरसिया ने कहा कि लगातार रक्त की आपुर्ति अभाविप के द्वारा किया जा रहा है। रविवार को महदत्तपुर निवासी ललित नारायण सिंह को बल्ड देकर मदद किया गया। समाज की रक्षा के लिए रक्तदान अवश्य करने की अपील की। एसफएस प्रमुख रघुवीर ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो काफी दयनीय स्थिति में है, उन्हें किसी भी प्रकार का मदद नहीं मिल पाता हो, उसे अभाविप के द्वारा निशुल्क सेवा के रूप में मदद किया जाता है। वही मौके पर अनुज चौरसिया, कृष्ण कुमार, सन्नी कुमार, रघुवीर कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *